ऊधम सिंह नगर जिले में सनसनीखेज वारदात! किच्छा के दरऊ में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, युवक की हत्या

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दरऊ क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों के मुताबिक बाइक और कार में सवार होकर आए दर्जन भर बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक को मौत के घाट उतार दिया। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर युवक की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। दहशत में लोग घरों में दुबक गए। मृतक का नाम आलिम बताया जा रहा है। परिजनों ने कुछ लोगों का नाम लेकर आलिम की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।