बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज मामला! एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जेडीयू के पूर्व नेता को धर दबोचा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एसडीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह जेडीयू का पूर्व नेता रह चुका है। हालांकि इस मामले के सामने आते ही जेडीयू नेतृत्व का कहना है कि शख्स का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। इससे पहले एसडीएम को धमकी देने का मामला सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी। एक शख्स ने एसडीएम पूर्वी अमित कुमार को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद एसडीएम ने बिना देर किए सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पताही से गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार को मोबाइल के व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर ये धमकी दी गई है। धमकी देने वाले की पहचान पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष (महानगर किसान प्रकोष्ठ) संजीव कुमार राजन के रूप में हुई है। नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने आरोपी के किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव से इनकार किया है। उनका कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। प्राथमिकी में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया है कि वह 15 अगस्त की संध्या 7ः55 बजे सरकारी काम से पताही में भ्रमणशील थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनसे रंगदारी की मांग की गई, धमकी दी गई और छवि धूमिल करने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने सदर थाने में जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। नगर डीएसपी टू का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मोबाइल नंबर के धारक संजीव कुमार राजन को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया