Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः एनडीए सरकार ने बिहार को दी सात नई ट्रेनों की सौगात! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ

Big news: The NDA government has gifted seven new trains to Bihar, inaugurated by Railway Minister Ashwini Vaishnav.

पटना। एनडीए सरकार ने आज बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें चार पैसेंजर और तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए इन सात ट्रेनों का शुभारंभ किया। पटना जंक्शन पर रेलवे की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। लोगों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि वर्षों तक कुछ काम नहीं होता था, वो सारे प्रोजेक्ट्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे किए। पटना रेल कम रोड ब्रिज-28 किलोमीटर, मुंगेर रेल कम रोड ब्रिज-15 किलोमीटर का, कोसी ब्रिज जो कि बहुत पुराना एक बड़ा सपना था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जहां मात्र 1000 करोड़ रुपये का बजट होता था, आज वहां पर 10,000 करोड़ रुपये का बजट है। पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए, बिहार के विकास के लिए एक बहुत बड़ी अवधारणा हमारे सामने रखी है। उन्होंने कहा कि आज से बिहार में चार नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू हो गई हैं। इनमें झाझा से दानापुर, पटना से बक्सर, नवादा से पटना और पटना से इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरपुर-हैदराबाद (चर्लपल्ली), छपरा-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा-अजमेर (मदार) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी शुभारंभ हो चुका है।