Awaaz24x7-government

बिहारः आरा वासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अक्टूबर को तमाम योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

 Bihar: A major gift is underway for the residents of Arrah! Chief Minister Nitish Kumar will inaugurate and lay the foundation stone for several projects on October 1st.

पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी एक अक्टूबर को आरा वासियों को एक साथ 77 पंचायत भवन और विवाह मंडप का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन सभी पर लगभग 1.5 अरब रुपये की लागत आएंगी। मुख्यमंत्री पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन और शिलान्यास रिमोट दबाकर करेंगे। इसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट समेत जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा। इसे लेकर सभी प्रखंड और पंचायत में कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा पीरो प्रखंड में आठ-आठ, तरारी और बड़हरा में चार-चार, जगदीशपुर में छह, सहार और कोईलवर में तीन-तीन तथा अगिआंव-चरपोखरी और बिहिया में दो-दो समेत कुल 34 पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें से तरारी में दो, जगदीशपुर में पांच, सहार और कोईलवर में एक-एक, बड़हरा-चरपोखरी तथा बिहिया में दो-दो पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होगा तथा अन्य का शिलान्यास किया जाएगा। दूसरी तरफ जिले के 43 पंचायत में विवाह मंडप बनाने का कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा। इन सभी कार्यों की तैयारी जिला पंचायती राज विभाग के द्वारा पूरा करते हुए सभी पंचायत में पदाधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मालूम हो जिले के सभी पंचायत में विवाह मंडप बनाने के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी से जमीन की मांग की गई थी। 43 अंचलाधिकारियों के द्वारा जमीन दिए जाने के बाद इन सभी का चयन करते हुए विवाह मंडप बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था जिसका शिलान्यास एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री के हाथों होगा।