Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः यूपी के कानपुर में लग्जरी कार में मिली उत्तराखण्ड निवासी CRPF इंस्पेक्टर की लाश! हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Sensational: Body of CRPF inspector from Uttarakhand found in luxury car in Kanpur, UP! Murder or suicide? Police engaged in investigation

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ गेट के सामने लग्जरी गाड़ी में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ निवासी निर्मल उपाध्याय के रूप में हुई है। वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर थे और मौजूदा समय में पुलवामा में तैनात थे। बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी से मिलने के लिए कानपुर पहुंचे थे, लेकिन शुक्रवार शाम एक लग्जरी गाड़ी में उनका शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि निर्मल की शादी साल 2023 में कानपुर साउथ के साकेत नगर में रहने वाली राशि से हुई थी। राशि से मिलने ही वह कानपुर आए थे। उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने जानकारी दी कि निर्मल 12 दिन पहले मेडिकल लीव पर छुट्टी लेकर कानपुर आए थे। खबरों के मुताबिक गुरुवार देर रात निर्मल और राशि का आपस में झगड़ा हो गया था। 
इसके बाद शुक्रवार को स्टेशन आरपीएफ थाने के गेट सामने पार्किंग में एक लग्जरी गाड़ी में निर्मल का शव पड़ा हुआ मिला। सुबह से गाड़ी खड़ी होने के शक पर उसे चेक किया गया तो निर्मल का शव मिला। वहीं जीआरपी सीओ ने बताया कि मौत के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजनों ने भी किसी तरह के किसी संदेह के बात नहीं बताई है, गाड़ी किसकी है और यहां कैसे आयी यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं पुलिस को जांच में मृतक के पास नींद की गोली और ग्लास मिले हैं। मृतक की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें उसने देर रात हुए विवाद की पुष्टि की है, हालांकि उसने किसी गंभीर कारण का जिक्र नहीं किया। फिलहाल जीआरपी टीम मोबाइल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। ताकि घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना से सीआरपीएफ विभाग और परिजनों में गहरा दुख है। स्थानीय पुलिस और जीआरपी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।