सऊदी अरब:डीजल टैंकर से टकराकर बस बनी आग का गोला!मक्का से मदीना जा रही बस में सवार 42 भारतीय जिंदा जले,बस में एक ही परिवार के थे 18 लोग सवार
सऊदी अरब में मदीना के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उमरा के लिए गए तेलंगाना के 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। बस हादसे में एक भारतीय गंभीर रूप से घायल मिला है, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।
हादसा स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) मदीना से करीब 40 किलोमीटर दूर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज़ रफ्तार तेल टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण विस्फोट हो गया। बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। हादसे में बस के दो स्थानीय सहायक भी मारे गए।
मृतकों के पार्थिव शरीरों को किंग फहद अस्पताल, किंग सलमान अस्पताल और अल–मिकत अस्पताल में रखा गया है। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में है और राहत व पहचान की प्रक्रिया में सक्रिय है। सऊदी प्रशासन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार उमरा के लिए गए इन 42 भारतीय नागरिकों के शव सऊदी अरब में ही दफन किए जाएंगे, क्योंकि धार्मिक नियमों और प्रक्रिया के अनुसार उमरा तीर्थयात्रियों के शव प्रायः स्थानीय रूप से दफनाए जाते हैं।
एक ही परिवार की तीन पीढ़ियाँ खत्म
हादसे ने एक हैदराबादी परिवार को भी उजाड़ दिया। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपने परिवार के 18 सदस्यों — पत्नी अख्तर बेगम, बेटे सलाउद्दीन, तीन बेटियों अमीना, रिजवाना, शबाना और उनके बच्चों — के साथ बस में सवार थे। उनके भतीजे मोहम्मद असलम ने बताया कि उनका परिवार अभी भी घटना की सच्चाई समझ पाने की स्थिति में नहीं है। नजीरुद्दीन का एक और बेटा इस समय अमेरिका में है। यह हादसा सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लिए बीते वर्षों की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जा रहा है।