कटाक्ष : राहुल गांधी का संडे थॉट-नौकरी ही नही है तो क्या रविवार और क्या सोमवार? बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किया ट्वीट

Sarcasm: Rahul Gandhi's Sunday Thought when thers is no job, so what is Sunday and what is Monday? Tweeted against BJP government

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्वीटर पर अक्सर सरकार पर तंज कसते हुए दिखाई देते है इस बार भी उन्होंने संडे थॉट हैशटैग के साथ बेरोजगारी के मुद्दे पर तंज कसते हुए सरकार को घेरा और लिखा कि,"देश मे नौकरियां ही नही है,तो फिर क्या रविवार क्या सोमवार?"राहुल ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार का विकास मॉडल ही ऐसा है कि रविवार सोमवार का फर्क ही खत्म हो गया है।


दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की प्रति भी पोस्ट की है जिसमे लिखा हुआ था कि 4 हज़ार कंपनियों पर ताला लग सकता है।,3 अमेरिकी कंपनियां सपना कारोबार समेट चुकी है।अमेरिकी ऑटो दिग्गज फोर्ड ने भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेटने का फैसला लिया है इसीलिए ऑटोमोबाइल कम्पनी फोर्ड भारत  में अपना बिजनेस बन्द कर रही है इससे पहले भी कुछ कंपनियां जैसे मान, फिएट,जनरल मोटर्स भारत मे अपना बिजनेस खत्म कर चुकी है।