दुखदः शादी समारोह में जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त! हादसे में एक बच्चे की मौत, छह लोग घायल

Sad: Car going to a wedding ceremony crashes! One child dies in the accident, six people injured

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम कोटद्वार से सामने आया है, यहां बीरोंखाल में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली से रसिया महादेव के ग्राम नऊ में शादी समारोह में शामिल होने जयपुर से आ रही कार गांव पहुंचने से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी। आवाज सुनकर रसिया महादेव बाजार के लोग दुर्घटना स्थल की ओर भागे व घायलों को कार से बाहर निकाला। लेकिन आठ वर्षीय बालक अभि पुत्र आशीष गुसांईं की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों अशीष गुसांई, मीनाक्षी देवी, अंशिका, रूची देवी, रूही को उनके परिजन इलाज के लिए रामनगर ले गए। एक अन्य घायल की पहचान नहीं हो पाई है। इधर बच्चे की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।