दुखदः भीमताल के मुसाताल में बड़ा हादसा! दो एयरफोर्स जवानों की डूबने से मौत, पठानकोट से नैनीताल घूमने आया था आठ पर्यटकों का दल

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के भीमताल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां चाफी के मुसाताल में तैरने गए दो युवकों की मौत से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पठानकोट से आठ पर्यटकों का दल नैनीताल घूमने आए थे, जिसमें चार युवक और चार महिलाएं थीं। बताया जा रहा है की चारों युवक एयरफोर्स के जवान हैं, जिसमें से तैरने के दौरान दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चांफी के पास मुसाताल में ये नहाने उतरे और अचानक डूबने लगे। इस दौरान साहिल और प्रिंस यादव को बचाने के लिए सौरभ और बृजेन्द्र भी उतरे, वो भी पानी मे फंस गए। हालांकि ये दोनों तो किसी तरह बचकर बाहर निकल आए, जबकि साहिल और प्रिंस यादव की मौत हो गयी है। सीओ भीमताल ने बताया कि ये चारों युवक पठानकोट एयरफोर्स में तैनात थे और नैनीताल घूमने आए थे।