रुद्रपुरः पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी का सनसनीखेज वीडियो वायरल होने का मामला! अब प्रेमपाल पहुंचा पुलिस के पास, सुनीत पर लगाए गंभीर आरोप
रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रम्पुरा के प्रेमपाल पर गंभीर आरोप लगाने और आत्महत्या करने की बात कहने वाले पीडब्यूडी विभाग में तैनात पंतनगर निवासी सुनीत तिवारी के खिलाफ अब प्रेमपाल ने पुलिस में शिकायत की है। आज पुलिस की शरण में पहुंचे रम्पुरा निवासी प्रेमपाल ने शिकायती पत्र में कहा कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग रुद्रपुर में ठेकेदार है और उसे अक्सर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आना-जाना पड़ता है। कहा कि आने-जाने के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग में चालक के पद पर तैनात पंतनगर फुलबाग सेंटर निवासी सुनीत तिवारी से उसकी जान पहचान हो गयी। कहा कि सुनीत तिवारी ने घर परिवार की परेशानियां बताकर उससे 6 लाख 50 हजार रूपए ले लिए, लेकिन आजतक उसे पैसे वापस नहीं किए। कहा कि उसने सुनीत तिवारी को एक मोबाइल भी अपने नाम से खरीद के दिलवाया। कहा कि कुछ समय पहले सुनीत तिवारी ने अपनी पत्नी व बेटी की बीमारी का बहाना बनाया और पैसों की डिमांड की, जिसपर उसने अपने परिचितों के पास से उसे पैसे दिलवाए। प्रेमपाल ने कहा कि इसके बाद जब उसने पैसे वापस मांगे तो वह खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देता रहा। प्रेमपाल का कहना है कि सुनीत तिवारी का एक महिला के साथ प्रेमप्रसंग भी है, जिसपर वह सारा पैसा खर्च करता है। कहा कि जब उसने सुनीत तिवारी पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। प्रेमपाल ने आरोप लगाया कि सुनीत तिवारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिछले दिनों एक वीडियो बनाया और उसपर आरोप लगाते हुए वायरल कर दिया। प्रेमपाल ने कहा कि सुनीत तिवारी द्वारा उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है। प्रेमपाल ने पुलिस से मामला दर्ज कर आरोपित सुनीत तिवारी और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।