Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः पंप पर पेट्रोल कम देने का आरोप! मौके पर पहुंचे पीएसी और पुलिस के अधिकारी, जांच शुरू

Rudrapur: Pump accused of giving less petrol! PAC and police officers reached the spot, investigation started

रुद्रपुर। रुद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित पीएसी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम देने का आरोप लगा है। इसके बाद सूचना मिलने पर पीएसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। एक कार चालक दीपक के द्वारा पीएसी के पेट्रोल पंप से अपनी पंच कार की टंकी फुल कराई गई। उन्होंने बताया कि पहले से ही कार में 4 लीटर से अधिक तेल था और 37 लीटर की उनकी टंकी है, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों के द्वारा उनके कार में 5200 रुपए का तेल डाल दिया गया और उन्होंने इसकी पेमेंट ऑनलाइन कर दी। इसके बाद पेट्रोल पंप के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई। सूचना पर 31वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेड तपेश कुमार, रुद्रपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं कार चालक दीपक ने बताया पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब तेल निकाल कर दोबारा कार में तेल डाला तो कार की टंकी में 5200 का तेल नहीं आ पाया।