रुद्रपुरः सिडकुल पर छाए संकट के बादल! पीएनजी की आपूर्ति बंद, डीएम से मिले सिडकुल इंटप्रिनियोर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित सिडकुल में इस समय संकट के बादल छाए हुए हैं। इंडियन ऑयल और अदानी गैस की ओर से जिले में दी जा रही पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई यूपी के मुरादाबाद में क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से जिले में पीएनजी की आपूर्ति बंद हो गई है। जिससे उद्योग बंद रहने से इसका असर देखा जा रहा है। पीएनजी आधारित उद्योग प्रभावित होने शुरू हो गए। जिन उद्योगों में बिजली का विकल्प था, वहां कुछ मात्रा में उत्पादन कार्य चल रहा है। सिडकुल इंटप्रिनियोर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा ने इस समस्या को लेकर जिले के डीएम नितिन सिंह भदोरिया से मुलाकात की। डीएम ने इसपर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। श्रीकर सिन्हा ने बताया कि गेल के अधिकारी से बात की और कहा कि इस समस्या का कब तक निदान होगा। लेकिन इसका कोई सही जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया तो रुद्रपुर की करीब 50 से 60 इंडस्ट्री बंद हो जाएगी, जिसका असर उत्तराखंड सरकार की आर्थिक व्यवस्था पर देखने को मिलेगा।