रुद्रपुरः प्रस्तावकों को उठाने का आरोप! बीडीसी प्रत्याशी ने सौंपी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शिमला पिस्तौर से बीडीसी प्रत्याशी राकेश यादव ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति विपिन जल्होत्रा पर उसके भगत सिंह चौक पर ऑफिस से उसके प्रस्तावकों को उठा कर ले जाने का आरोप लगाया है। राकेश ने बाजार चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। राकेश ने घटना की सीसीटीवी वीडियो भी मीडियाकर्मियों को भेजी है। राकेश का आरोप है उसके दो प्रस्तावक उठाये गए हैं। राकेश ने दोनों प्रस्तावकों के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई है। मामले में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।