रुद्रपुरः सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने काटा बवाल! रात में सड़क पर मची अफरा-तफरी, पुलिस को दिखानी पड़ी सख्ती
रुद्रपुर। शहर में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा गाबा चौक के पास हुआ। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे रम्पुरा क्षेत्र में मातम पसर गया। जैसे ही स्थानीय लोगों की घटना की जानकारी हुई तो कई घंटे तक सड़क पर बवाल चलता रहा। लोगों ने हाईवे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात काशीपुर सितारगंज हाईवे स्थित गल्ला मंडी चौराहे के पास एक ट्रक ने बाइक से घर लौट रहे रम्पुरा निवासी बबलू को रौंद दिया। आनन-फानन में घायल बबलू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दोस्त ने ट्रक का पीछा कर उसे गाबा चौक पर रोक लिया। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो वह भी गाबा चौक पहुंच गए। युवक मौत की खबर के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और पुलिस पर चालक को बचाने के आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस ने हालात संभालते हुए जाम को खुलवाने के लिए युवकों पर सख्ती की। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उग्र हुए युवकों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई और गाबा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है। ताकि किसी और परिवार को इस तरह अपनों को न खोना पड़े। बाद में पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।