रामनगरः जिम कार्बेट पार्क में फिर खुला फाटो जोन! रात्रि विश्राम कर सकेंगे पर्यटक, वन्यजीवों के होंगे दीदार

Ramnagar: Photo zone opened again in Jim Corbett Park! Tourists will be able to rest at night, will be able to see wildlife

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन मानसून सत्र में बंद कर दिया गया था। वहीं इस जोन को आज मंगलवार से पर्यटक डे सफारी के साथ ही रात्रि विश्राम के लिए पर्यटकों के लिए खोल दिया है। आज से इस जोन में पर्यटन गतिविधियां तराई पश्चिमी वन प्रभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व डीएफओ प्रकाश आर्य ने पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर पार्क के अंदर भ्रमण पर रवाना किया। बता दें कि इस जोन में 50 जिप्सियां सुबह व 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाती हैं, वहीं इस जोन के खुलने के बाद से ही यह पर्यटन जोन टाइगर के दीदार के मामले में हमेशा से ही पर्यटकों की पसंद रहा है। यहां पर भालू, टाइगर, हाथी, बियर आदि वन्यजीवों के दीदार पर्यटकों को पिछले वर्ष खूब हुए हैं। डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि आज फ़ाटो पर्यटन जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आज से पर्यटक ट्री हाउस में रात्रि विश्राम का भी लुफ्त उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दो अतिरिक्त ट्री हाउस का निर्माण भी किया गया है, उसके साथ ही 35 से ज्यादा पर्यटक फाटो पर्यटन जोन में आज से रात्रि विश्राम का लुफ्त उठाएंगे।