बारिश का कहरः नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने की खबर! मौके को रवाना हुई टीमें, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट

Rain havoc: News of cloudburst in Mukh village near Nandprayag Ghat! Teams left for the spot, Meteorological Department issued a big alert

चमोली। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर फिर से डराने लगे हैं। पहाड़ों पर बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच चमोली जनपद में नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। बारिश के कारण क्षेत्र में भूस्खलन और नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत व बचाव कार्य के लिए टीम तैयार है। मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन (नई दिल्ली) ने बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद राज्य आपातकालीन केंद्र ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि सोमवार को राज्य में 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बरसात के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने और बाढ़ के खतरे की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने समेत अन्य सावधानियां बरती जाएं। बता दें कि प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद हो गई हैं।