Awaaz24x7-government

बारिश का कहरः पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से तबाही जैसा मंजर! तीजम को जोड़ने वाला पुल बहा, यहां नदी के तेज बहाव में बहीं मां-बेटी

Rain havoc: Heavy rains cause devastation in Pithoragarh! The bridge connecting Teejam was washed away, mother and daughter were swept away in the strong current of the river here

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश लगातार कहर बरपा रही हैं। कई जगहों पर हालात भयावह हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते पिथौरागढ़ के तीजम में अतिवृष्टि हुई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुई है। इस दौरान यहां भारी नुकसान होने की खबर भी सामने आई है। अतिवृष्टि की घटना मंगलवार देर रात की है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की टीमें रवाना हो चुकी हैं। हांलाकि ग्रामीण बादल फटने की आशंका जता रहे हैं। अतिवृष्टि के कारण आए जल सैलाब में तीजम को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया है। इसी से इलाके में वाहनों की आवाजाही होती थी। अतिवृष्टि के बाद से तीजम में अफरा-तफरी का माहौल है। तीजम के ग्रामीण ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। अतिवृष्टि की ये घटना देर रात 12 बजे होनी बताई जा रही है। वहीं पैदल पुल भी बहने की सूचना आ रही है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। इधर पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

इधर थाना मुनि की रेती के ब्रह्मपुरी राम तप स्थली के पास गंगा के तेज बहाव में मां-बेटी के बहने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मां-बेटी रामकथा में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश से आई थी। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा चल रही थी। सुबह राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई मध्य प्रदेश के मोरियाना की मनु उपाध्याय और उनकी पुत्री गौरी गंगा नदी में बह गईं।