Awaaz24x7-government

उत्तराखंड में बारिश बनी सिरदर्द! सिरोबगड़ में लैंडस्लाइड से केदारनाथ-बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद 

Rain becomes a headache in Uttarakhand! Kedarnath-Badrinath National Highway closed due to landslide in Sirobgadh

उत्तराखंड में बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर रखा है। राज्य में कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद पड़ी हैं। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है. इससे केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा बाधित हुई है। नंदप्रयाग में मलबा हटाकर रास्ता खोल दिया गया है। 

रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच लैंडस्लाइड हुआ है. यात्रियों के लिए नासूर बन चुके सिरोबगड़ में भूस्खलन हुआ है। पहाड़ से ढेर सारा मलबा ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गिर गया है। इस कारण इस एनएच पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है. संबंधित टीमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े मलबे को हटाने में जुटी हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी सिरोबगड़ में मार्ग बंद होने की सूचना दी है. दिलचस्प बात ये है कि रुद्रप्रयाग पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने गढ़वाली भाषा में भी इसकी सूचना दी है. उन्होंने लिखा है 'सिरोबगड़ मां बाटु बन्द चा। इसके साथ ही चमोली जिले में भी भूस्खलन हुआ है। यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध था। इस कारण कर्णप्रयाग से नंदप्रयाग होते हुए चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ और बदरीनाथ को जा रहे वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। न ही दूसरी तरफ के वाहन इधर आ पा रहे हैं। हालांकि जोशीमठ से इधर को आने वाले वाहनों के लिए गोपेश्वर होते हुए ऊखीमठ की तरफ जाने वाला रास्ता विकल्प है। फिलहाल बंद मार्ग खोल दिया गया है। इससे पहले चमोली जिले में कमेडा के पास भी भूस्खलन हुआ था। लेकिन भूस्खलन के मलबे को सड़क से हटा दिया गया है। चमोली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की सूचना दी है।