Awaaz24x7-government

रुद्रपुरः पेयजल संकट दूर करने की दिशा में बड़ा कदम! करोड़ों की परियोजनाओं को दी गई हरी झंडी, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

 Rudrapur: A big step towards solving the drinking water crisis! Projects worth crores given green signal, lakhs of people will benefit

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में पेयजल संकट दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में 636.14 करोड़ रुपये की तीन पेयजल परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी गई है। इससे रुद्रपुर, काशीपुर और सितारगंज की पेयजल योजनाओं से कुल 3 लाख 33 हजार 586 जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा किच्छा नगरीय क्षेत्र में एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से 400 करोड़ की पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जो मार्च 2028 तक पूरी होगी और इससे 2100 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। सांसद अजय भट्ट ने बैठक में साफ कहा कि सभी पेयजल योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। नलकूप और ओवरहेड टैंक बनने के बाद ही पाइपलाइन बिछाई जाए। पेयजल लाइन डालने के तुरंत बाद सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। बैठक में दिनेशपुर, सुल्तानपुर, लालपुर, केलाखेड़ा, गूलरभोजन, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर और नगला नगर निकायों के लिए भी नई पेयजल परियोजनाओं का सर्वे करने के निर्देश भी दिए गए हैं।