Awaaz24x7-government

Good Morning India: आठ राज्यों में बारिश का बड़ा अलर्ट! जीएसटी दरों को लेकर बड़ा एलान, सिगरेट-तंबाकू और लग्जरी कार खरीदना होगा महंगा, डेरी उत्पाद और उर्वरक होंगे सस्ते! देहरादून में महिला सुरक्षा पर भ्रामक रिपोर्ट की जांच के आदेश, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Big rain alert in eight states! Big announcement regarding GST rates, buying cigarettes-tobacco and luxury cars will be expensive, dairy products and fertilizers will be cheaper!

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। लालू यादव से जुड़े भूमि अधिग्रहण घोटाला मामले में आज अदालत में होगी सुनवाई। वहीं पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के खिलाफ आज NDA ने 'बिहार बंद' का ऐलान किया है। इधर आज आज कृषि मंत्री शिवराज चौहान पंजाब जाएंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तर भारत में सितंबर में भी बाढ़-बारिश और भूस्खलन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से पंजाब और दिल्ली तक कई इलाके बाढ़ से बेहाल हैं। हिमाचल में भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। तीन लोग लापता और 21 घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल समेत आठ राज्यों में अगले दो-तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है। हिमाचल और पंजाब में स्कूल-कॉलेजों में सात सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पंजाब के सभी 23 जिलों में 1,200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। 3.75 लाख एकड़ कृषि भूमि खासकर धान के खेत पानी में डूब गए हैं।

इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। इसके मुताबिक, अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब छोड़े गए हैं। जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है, वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। वहीं, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है। केंद्र सरकार ने कई उत्पादों पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म करने का एलान किया है। इनमें आम जरूरत के खाद्य पदार्थ और बच्चों-युवाओं की शिक्षा जरूरतों से जुड़े अहम उत्पाद शामिल हैं। 

उधर उत्तर-मध्य नाइजीरिया में एक नदी में नाव हादसा हो गया। हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई। अफसरों ने बताया कि नाइजर राज्य के बोर्गू क्षेत्र में एक नाव एक पेड़ के तने से टकरा गई। उसमें 90 लोग सवार थे। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन एजेंसी ने बताया कि अब तक 50 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन लापता लोगों की संख्या की जानकारी नहीं है। खोज और बचाव अभियान जारी है। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश में बरसात के मौसम में देश के दूरदराज के इलाकों में नाव हादसे होते रहते हैं। ये हादसे अक्सर जरूरत से ज्यादा भरी हुई और खराब रखरखाव वाली नावों के कारण होती हैं। इनमें से कई नावें बिना लाइफ जैकेट के चलती हैं। पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोटो में एक नदी में नाव पलट जाने के बाद 25 लोगों को लापता घोषित कर दिया गया था।

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर अभी और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने यह धमकी पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर शुरुआती प्रतिबंध लगाए गए हैं और संकेत दिया कि उन्होंने अभी तक "दूसरे या तीसरे चरण" के प्रतिबंध नहीं लगाए हैं। यानि अभी दूसरा और तीसरा चरण बाकी है। 

उधर देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर लगने वाले 18% GST को पूरी तरह हटाने का ऐलान किया है। इससे बीमा प्रीमियम अब पहले से काफी सस्ते हो जाएंगे। यह ऐतिहासिक निर्णय बुधवार को हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियाँ, चाहे वे टर्म लाइफ, यूलिप या एंडोमेंट पॉलिसियाँ हों, और उसके बाद के पुनर्बीमा, जीएसटी से मुक्त हैं।

इधर यूपी के गोरखपुर में बुधवार रात 8 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। पति ने जेल रोड पर बीच बाजार में अपनी पत्नी को गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में पत्नी को लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शाहपुर थाने की पुलिस पहुंची। वहीं, पति मौके से फरार हो गया है। घटना शाहपुर इलाके जेल रोड की है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून में महिला सुरक्षा पर एक निजी सर्वे कंपनी की भ्रामक रिपोर्ट पर एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को जांच सौंपी है। एसपी ने सर्वे करने वाली कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रहलाद राउत को नोटिस जारी कर तीन दिन में सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ पेश होने का निर्देश दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि निजी सर्वे रिपोर्ट में देहरादून को देश के 10 सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया जिसके प्रकाशित होने के बाद देहरादून में अभिभावकों, महिलाओं तथा युवतियों के मध्य सुरक्षा पर नकारात्मक माहौल बना। रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े सरकारी आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं। सर्वे रिपोर्ट के परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर अल्मोड़ा का नंदा देवी का ऐतिहासिक मेला शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया है। बड़ी तादाद में लोगों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए और मां के जयकारों से नगर गूंज उठा। साथ ही लोगों ने मां नंदा सुनंदा से सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं मां नंदा-सुनंदा के मायके से विदाई के दौरान लोग भावुक हो गए। मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा को देखने एवं मां की प्रतिमाओं की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। डोला सायं 4 बजे बाद नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर लाला बाजार, बंसल गली, होते हुए माल रोड़ पहुंचा, जहां पर जीजीआईसी में स्थित मंदिर से भव्य आरती की गई।

उधर उत्तराखण्ड में बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच नाले के तेज बहाव में बहने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के गरमपानी से सामने आया है, यहां बेतालघाट के डोलकोट गदेरे में बुधवार रात साढ़े आठ बजे बाइक सवार वन दरोगा बह गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। घटना के दौरान उसका साथी बाल-बाल बच गया। देर रात तक चले सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट बुधवार रात अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे से घर की ओर जा रहे थे। डोलकोट गदेरा पार करते समय देवेंद्र बाइक समेत पानी के तेज बहाव में बह गए। बाल-बाल बचे साथी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक देवेंद्र का पता नहीं चल सका।