Awaaz24x7-government

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए देश से किया संवाद! हरियाणा के मंत्रियों ने साझा किए विचार

Prime Minister Narendra Modi communicated with the country through Mann Ki Baat! Haryana ministers shared their views

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया। इस अवसर पर हरियाणा के विभिन्न मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लगातार लोगों के सुख-दुख के साथी बने रहते हैं और हर महीने देश की उपलब्धियों से अवगत कराते हैं। आज के एपिसोड में उन्होंने बरसाती आपदा पर संवेदना प्रकट की और राहत कार्य में जुटे जवानों व संस्थाओं की सराहना की। विज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा पर फोकस किया और इसे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। किसानों के लिए सौर पंप व घरों में सोलर पैनल लगाने की सरकारी योजनाएं हैं। 1.80 लाख तक की आय वालों को 2 किलोवॉट कनेक्शन पर 1.10 लाख रुपये सब्सिडी मिलती है।

खेल तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशहित में योगदान देने वाले नागरिकों के अनुभवों को साझा करते हैं जिससे आमजन को प्रेरणा मिलती है। मन की बात कार्यक्रम जन-जन से जुड़ने का सशक्त और प्रभावी माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में भी किया है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी बनाने और स्वदेशी उपयोग करने का आह्वान किया। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों के साथ ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना। उन्होंने कहा कि “मन की बात” केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जन-जन से सीधा संवाद है। प्रधानमंत्री इस माध्यम से समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने, आपदा राहत कार्यों की सराहना करने और देश का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत करने जैसे विषय शामिल थे।