उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना! अलर्ट मोड पर प्रशासनिक अमला, जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। इस दौरान जहां पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। संभावना जताई गयी है कि 20 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।