महाकुंभ पर GOOGLE का बड़ा जश्न! हर स्क्रीन पर हो रही पुष्प वर्षा, तेजी से वायरल हुआ फीचर

Google's big celebration on Mahakumbh! Flowers raining on every screen, feature quickly went viral

नई दिल्ली। प्रयागराज में आस्था का महाकुंभ शुरू हो चुका है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और हर तरफ हर-हर गंगे की गूंज सुनाई दे रही है। बता दें कि महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस मेले के दौरान कुंभ नगरी में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए करीब 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। 12 साल बाद लगने वाले इस मेले की शुरुआत का जश्न टेक दिग्गज ‘गूगल’ ने भी खास तरीके से मनाया है। जी हां, मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं और जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। ऐप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल भी कुंभ पहुंची हैं। लेकिन गूगल ने जिस अंदाज में कुंभ मेले का जश्न मनाया है, वह बेहद अनोखा और शानदार है। अगर आप आज सर्च इंजन गूगल के होम पेज पर Maha Kumbh लिखकर एंटर करेंगे तो आपको इससे जुड़े सर्च रिजल्ट दिखेंगे। इसके साथ ही यूजर्स के सामने स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसने लगेंगी। महाकुंभ के अवसर पर गूगल द्वारा की जा रही यह पुष्प वर्षा वाकई अद्भुत है। स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिए गए पिंक सिंबल पर क्लिक करने से पंखुड़ियों की वर्षा होती है और इस महापर्व के मौके पर शानदार अहसास होता है। गूगल द्वारा महा कुंभ के सम्मान में यह सेलिब्रेशन वायरल हो गया है। और सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस यूनिक कॉन्सेप्ट को स्क्रीनशॉट के साथ शेयर कर तारीफें कर रहे हैं।