पंचायत चुनावः 24 और 28 जुलाई को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित! मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद

Panchayat elections: 24 and 28 July declared as paid public holidays! Liquor shops will remain closed

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर कल 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होगा। मतदान को लेकर जहां चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं लोगों में खासा उत्साह देखन को मिल रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने पहले और दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए 24 और 28 जुलाई को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। शासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन विकासखंडों में इन तिथियों को मतदान निर्धारित है, वहां के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-सरकारी निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों और कारीगरों को मतदान के लिए यह अवकाश प्रदान किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश सवेतन रहेगा, यानी कर्मचारियों के वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद
नैनीताल जनपद में कल 24 जुलाई विकासखंड धारी, रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा क्षेत्र में और 28 जुलाई को विकासखंड हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल व रामनगर क्षेत्र में मदिरा की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। वहीं 31 जुलाई को मतगणना के दिन सम्पूर्ण जनपद में मद्य निषेध घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।