पहलगाम हमलाः भारत के एक्शन से घबराया आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह! वीडियो जारी कर दी सफाई, पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त आ गया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं। इस मामले को लेकर जहां भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, वहीं आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पूरी तरह घबराया हुआ है। अब आतंकी सैफुल्लाह कसूरी कैमरे के सामने आकर गिड़गिड़ा रहा है और कह रहा है कि यह हमला उसने नहीं कराया है। वह खुद को बेकसूर बता रहा है। सैफुल्लाह कसूरी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमने उसने नहीं कराए। उन हमलों के पीछे उसका हाथ नहीं है। वीडियो में भी सैफुल्लाह कसूरी काफी डरा हुआ लग रहा है। भारत के एक्शन से घबराए लश्कर ए तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है और 27 जानों का नुकसान हुआ है, हम इसकी पुरजोर मजम्मत (निंदा) करते हैं।
इस हमले की आड़ में भारतीय मीडिया ने मुझे आरोपी बना दिया है और पाकिस्तान पर इल्जाम गढ़ दिया है, ये बेहद अफसोसजनक है। भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। वो पाकिस्तान के पानी को रोकना चाहता है। पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है। बता दें कि सैफुल्लहा लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी है। बड़े-बड़े आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ रहा है। लेकिन भारत की सख्ती से अब उसके बयान बदलने लगे हैं। बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है, अटारी बॉर्डर से बिजनेस बंद किया जा चुका है। दूतावास बंद किए जा रहे हैं और वीजा कैंसिल कर पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
इधर बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों और उनके रहनुमाओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियों के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।