बेंगलुरु भगदड़ः पुलिस की बड़ी कार्रवाई! आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार, हिरासत में लिए गए 3 और लोग

Bangalore stampede: Big police action! RCB marketing head Nikhil Sosle arrested, 3 more people taken into custody

नई दिल्ली। बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलरु में 4 जून को आरसीबी की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ मामले में पुल‍िस ने यह पहली ग‍िरफ्तारी की है। वहीं 3 लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया गया है। इस मामले में पुल‍िस ने एफआईआर दर्ज की थी, ज‍िसके बाद यह एक्शन हुआ है। जानकारी के मुताबिक निखिल सोसले मुंबई भागने की फिराक में थे और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। निखिल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। निखिल के अलावा पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे भी गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई, किसकी अनुमति से आयोजन हुआ, और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। इसके पीछे कौन ज‍िम्मेदार है। यह गिरफ्तारी इस मामले में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इससे आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। वहीं कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम फरार हैं। पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। इससे पहले, आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।