बेंगलुरु भगदड़ः कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को दी बड़ी जानकारी! CID करेगी जांच, आरसीबी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड पर FIR दर्ज

नई दिल्ली। बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरसीबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खबरों के मुताबिक कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर, इवेंट कंपनी डीएनए नेटवर्क्स और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि बुधवार को ये हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की भीड़ आरसीबी के 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विक्ट्री परेड निकाली जानी थी, इसी में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी।
इधर इस मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की जांच, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 56 घायल हो गए, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है। घटना की सशक्त जांच सुनिश्चित करने के लिए सीआईडी के अंतर्गत एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा। सरकार ने भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच की भी घोषणा की है। यह जांच बंगलौर सिटी जिले के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 15 दिनों के भीतर की जाएगी, ताकि भगदड़ के कारणों की जांच की जा सके, जिसमें किसी भी तरह की चूक शामिल है और जवाबदेही तय की जा सके।