बड़ी खबरः RBI ने रेपो रेट में की बड़ी कटौती! कम होगी होम लोन EMI, समझें पूरा कैलकुलेशन

Big news: RBI made a big cut in repo rate! Home loan EMI will be reduced, understand the complete calculation

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में बड़ी कटौती की है। उम्मीद के मुताबिक आरबीआई ने 4 जून से शुरू हुई एमपीसी मीटिंग का फैसला आज 6 जूून को सुनाया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक स्थिति नाजुक, विभिन्न देशों में आर्थिक परिदृश्य कमजोर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर कमजोर आर्थिक परिदृश्य के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत घटाकर 5.50 प्रतिशत किया। आरबीआई एमपीसी कमेटी की बैठक के तीसरे दिन फैसला सुनाते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेशकों के लिए अपार अवसर प्रदान करती है। इस कटौती के बाद अब रेपो रेट 5.50 फीसदी हो जाएगा। यह Home और Auto Loan लेने वालों के लिए बड़ी राहत है। ऐसे में अगर आपने भी बैंक से लोन लिया है तो आपके लोन की EMI में कटौती होने की उम्‍मीद है। रेपो रेट घटने के बाद आपके बैंक भी लोन के ब्‍याज दर में कटौती करेंगे। मान लीजिए आपने किसी बैंक से 50 लाख का होम लोन 30 सालों के लिए लिया है और इसके बदले आप 9% का ब्‍याज दे रहे हैं तो आपकी मंथली EMI 40,231 रुपये होगी। वहीं RBI के रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद यह EMI घटकर 38,446 रुपये हो जाएगी। यानी मंथली ईएमआई में 1785 रुपये की कटौती होगी। अगर किसी व्‍यक्ति ने 30 लाख रुपये का होम लोन 8.5 फीसदी के ब्‍याज पर 20 साल के लिए लिया था, तो उसकी मंथली किश्‍त ₹26,035 होगी। अब रेपो रेट कटौती के बाद, जब बैंक लोन के ब्‍याज में रेपो रेट जितना कटौती करता है तो ब्‍याज 8% हो जाएगा। ऐसे में 30 लाख के लोन पर मंथली किश्‍त ₹25,093 बनेगी. यानी 942 रुपये हर महीने कम होंगे।