ऑपरेशन सिंदूरः बॉलीवुड में ‘टाइटल’ को रजिस्टर कराने की मची होड़! 15 मेकर्स और स्टूडियो ने किया आवेदन, लोग बोले- इतनी जल्दी क्यों?

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद देशभर में खुशी का माहौल है और हर कोई मिशन की सराहना कर रहा है। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री में इस टाइटल को लेकर होड़ मच गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि अब तक करीब 15 फिल्म मेकर्स और स्टूडियो ने इस टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है। ये रजिस्ट्रेशन इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के माध्यम से किया जा रहा है। हांलाकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि जब देश इतने गंभीर मुद्दे पर काम कर रहा है, तब फिल्म इंडस्ट्री वालों को इतनी जल्दबाजी करने की क्या जरूरत है।
सोर्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में ये चलन नया नहीं है। जब भी कोई बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा या घटना सामने आती है, फिल्म मेकर्स तुरंत उससे जुड़ा टाइटल रजिस्टर कराने की कोशिश करते हैं। भले ही उस पर फिल्म बने या न बने, लेकिन टाइटल सुरक्षित रखना जरूरी होता है। ‘उरी’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद से ये देखा गया है कि वॉर या देशभक्ति पर बेस्ड कहानियां दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। वहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इस बारे में बात की और माना कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनेगी या नहीं, ये अभी कहना मुश्किल है, लेकिन जब कोई बड़ा और देश से जुड़ा मुद्दा सामने आता है, तो बतौर निर्माता हमारा पहला कदम होता है टाइटल रजिस्टर कराना। बिना टाइटल के फिल्म की प्लानिंग भी शुरू नहीं की जा सकती। बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।