Awaaz24x7-government

ऑनलाइन गेम और साइबर क्राइमः अक्षय कुमार ने किया चौंकाने वाला खुलासा! बोले- ऑनलाइन गेम में बेटी से मांगी गई थी न्‍यूड फोटो, सरकार से की खास अपील

Online games and cybercrime: Akshay Kumar makes a shocking revelation! He claims his daughter was asked for nude photos in an online game and appeals to the government.

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी 13 साल की बेटी से जुड़ा एक डरावना वाकया साझा किया है। उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर की और बताया कि किस तरह आजकल बच्चे ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते साइबर अपराधियों के जाल में फंस सकते हैं। अक्षय ने यह वाकया मुंबई में आयोजित साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 के उद्घाटन समारोह में सुनाया। अभिनेता अक्षय ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेल रही थी। तभी उसे एक अनजान व्यक्ति का मैसेज आया कि तुम लड़का हो या लड़की? इस पर अक्षय की बेटी ने जवाब दिया लड़की। इसके बाद उस शख्स ने उससे कहा कि क्या तुम अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकती हो? अक्षय कुमार ने कहा कि शुक्र है कि बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां ट्विंकल खन्ना को यह बात बताई। अभिनेता ने कहा कि यहीं से साइबर क्राइम शुरू होता है।

इस घटना के बाद अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र सरकार से खास अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य के हर स्कूल में 7वीं से 10वीं कक्षा तक हर हफ्ते एक पीरियड ‘साइबर पीरियड’ के नाम से होना चाहिए। इसमें बच्चों को सिखाया जाए कि इंटरनेट और गेमिंग की दुनिया में कौन-कौन से खतरे छिपे हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। अक्षय ने कहा कि आज साइबर क्राइम सड़कों पर होने वाले अपराधों से भी बड़ा खतरा बन गया है। हमें बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना बेहद जरूरी है। बता दें कि ऑनलाइन स्कैमर अक्सर गेम्स में चीट कोड या शॉर्टकट का लालच देकर बच्चों से खतरनाक लिंक पर क्लिक करवा लेते हैं। इन लिंक्स से मोबाइल में स्पाइवेयर इंस्टॉल हो जाता है और अपराधियों को पूरे फोन का एक्सेस मिल जाता है। इससे वे फोटो, चैट और बैंक डिटेल्स चुरा लेते हैं और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। यह भी बता दें कि साइबर अपराधियों का तरीका बहुत चालाकी से बच्चों को फंसाने का होता है। वे पहले दोस्ती करते हैं, फिर लालच या धमकी देकर बच्चों की निजी जानकारी देने पर मजबूर करते हैं। इसलिए पैरेंट्स को चाहिए कि बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग और चैट पर नजर रखें और उन्हें समय-समय पर इंटरनेट सुरक्षा के बारे में समझाएं।