नरवाना को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने किया 300 करोड़ से अधिक की योजनाओं का ऐलान

चंडीगढ़/नरवाना। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की बड़ी सौगात देते हुए 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की घोषणा की है। इन परियोजनाओं से न केवल नरवाना शहर, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी समग्र और संतुलित विकास की नई दिशा और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है और यही कारण है कि विकास कार्य अब किसी विशेष क्षेत्र या वर्ग तक सीमित न रहकर हर गांव, हर शहर और हर तबके तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे और समान रूप से तरक्की करे। नरवाना के लिए घोषित इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों का निर्माण, पेयजल और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद नरवाना का कायाकल्प होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि विकास का पैमाना केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांवों को भी आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सिंचाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा ताकि वहां के लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि सरकार निरंतर यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को समान अवसर उपलब्ध कराना ही उनकी सरकार का संकल्प है। इस अवसर पर उन्होंने नरवाना क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उम्मीदों और विश्वास को पूरा करना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी नरवाना समेत पूरे प्रदेश में और अधिक विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। नरवाना के लोगों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि लंबे समय से जिन सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी, अब वे पूरी होंगी। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और व्यापार व उद्योग को भी गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में सभी से प्रदेश की तरक्की और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और सरकार की प्रतिबद्धता से ही हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। इस प्रकार नरवाना विधानसभा क्षेत्र को मिला यह 300 करोड़ से अधिक का विकास पैकेज क्षेत्र के सर्वांगीण उत्थान का आधार बनेगा और आने वाले समय में यहां के लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगा।