Awaaz24x7-government

नैनीताल/रामनगर:जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन व नोरा फतेही के साथ नज़र आयेगी 10 वर्षीय सानवी नेगी

Nainital/Ramnagar: 10 year old Saanvi Negi will be seen with Abhishek Bachchan and Nora Fatehi in the soon to be released film Be Happy.

रामनगर। समीपवर्ती पीरूमदारा निवासी उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल मोहन सिंह नेगी व श्रीमती अंकित नेगी की महज 10 वर्षीय बिटिया सानवी नेगी के द्वारा डांस की दुनिया मे इतनी छोटी उम्र में इंडिया लेबिल तक अवार्ड जीतकर पुलिस महकमे व उत्तराखंड एवं रामनगर का नाम रोशन किया जा रहा है वही अब सानवी के द्वारा अभिनेता अभिषेक बच्चन व अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म बी हैप्पी में बाल कलाकार बतौर अभिनय करने की उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब रहे कि 3 साल की आयु से डांस के क्षेत्र में कई उपलब्धिया हासिल करने वाली सानवी नेगी डांस इंडिया डांस में भी अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ चुकी है तथा अब तक कई अवार्ड जीत चुकी है। क्षेत्र की जनता को सानवी द्वारा अभिनीत फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है तथा क्षेत्र की जनता व पुलिस महकमा उसकी सफलता के लिये ईश्वर से प्रार्थना व दुआये कर रहे है।

 

फ़ोटो-सानवी नेगी middle