नैनीताल विंटर कार्निवाल:स्टार नाइट बनी अराजकता की रात! कार्निवाल के दौरान फेल हुई पुलिस की व्यवस्थाएं,स्टेज तक पहुंची भीड़, कुर्सियां-हीटर टूटे,कुमाऊं कमिश्नर भी मंच छोड़कर निकले
नैनीताल।
नैनीताल विंटर कार्निवाल के दौरान आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम उस समय अव्यवस्था का शिकार हो गया, जब अचानक बेकाबू भीड़ स्टेज की ओर बढ़ गई और पूरे आयोजन स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि भीड़ के दबाव के बीच किसी तरह जिलाधिकारी नैनीताल और कुमाऊं आयुक्त को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह नाकाम नजर आईं।

सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही नैनीताल पुलिस या तो मूकदर्शक बनी रही या फिर खुद को बचाने के लिए मंच की ओर जाती दिखाई दी, जिससे आम जनता असहाय स्थिति में रह गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटन विभाग सहित कई अन्य अधिकारी भी भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय मंच पर चढ़ गए, जबकि नीचे हालात लगातार बिगड़ते चले गए। अव्यवस्था के दौरान आयोजन स्थल पर लगे हीटर तोड़ दिए गए, वहीं कई कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचा।

गौरतलब है कि विंटर कार्निवाल के तहत आयोजित इस स्टार नाइट में चारु सेमवाल और परमिश वर्मा की प्रस्तुति प्रस्तावित थी, लेकिन बढ़ती भीड़ और बिगड़ती स्थिति के चलते कार्यक्रम को रोकना पड़ा। कार्यक्रम बंद किए जाने के बाद ही धीरे-धीरे भीड़ को हटाया जा सका।
इस घटना ने एक बार फिर बड़े आयोजनों के दौरान पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कार्यक्रम में न केवल युवा मौजूद थे बल्कि बच्चों की संख्या भी काफी थी ऐसे में भगदड़ मचने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन व्यवस्थाओं की खामियां खुलकर सामने आ गईं।