नैनीताल:नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सनवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर नशे के प्रति लोगों को किया जागरुक
नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर देशव्यापी जनजागरूता कार्यक्रम 12 अगस्त 2024 को किया जा रहा है,इसी के तहत आज नैनीताल के सनवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकाली और लोगो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर से इस रैली की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर और नारे लगाकर नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या ए इमैन्युअल ने कहा कि यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का सशक्त मार्ग है और इस मार्ग को अपनाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है और यही शिक्षा सफलता का संकेत देती है। शिक्षा ही नशे की बुराईयों को दुर कर सकती है। बच्चो में नैतिक शिक्षा का होना जरुरी है यदि हम अपने संस्कार और नैतिक शिक्षा का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेंगे।
प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इसके बाद विद्यार्थियों की रैली स्कूल से नगर भ्रमण को निकली,इस दौरान विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति नारे भी लगाए।
इस मौके पर सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।