नैनीतालः थर्टी फर्स्ट और नए साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी! देशभर से पहुंच रहे सैलानी, कारोबारियों के चेहरे खिले

 Nainital: The lake city is bustling with tourists ahead of the 31st and New Year! Tourists are arriving from across the country, bringing smiles to the faces of business owners.

नैनीताल। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर से पहले सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। वीकेंड पर देशभर से भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत तमाम पर्यटन स्थलों का रूख कर रहे हैं। पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबार बढ़ने लगा है, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। इस दौरान नैनीताल में पर्यटक नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाने के साथ-साथ हिमालय दर्शन, लवर्स पॉइंट, स्नो व्यू समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों पहुंच रहे हैं। नैनीझील में सुबह से शाम तक नौकायन करने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा। देर शाम पंत पार्क, तिब्बती बाजार व मालरोड में गर्म कपड़ों के साथ ही पर्यटक नैनीताल की यादों से जुड़ा सामान खरीदते नजर आए। इधर वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान हल्द्वानी में भी खासी चहल-कदमी देखने को मिल रही है। यहां से पर्यटक अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। रोडवेज और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।