बड़ी खबरः बांग्लादेश में एक और हिन्दू युवक की हत्या! कार चढ़ाकर ली जान, इलाके में तनाव

Big news: Another Hindu youth murdered in Bangladesh! Killed by car, tension in the area

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा जारी है। यहां लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ताजा मामला राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला से सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक की कथित तौर पर जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हिन्दुओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बांग्लादेश सरकार चुप है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है। वह राजबाड़ी के गोलांदा मोड़ के पास स्थित करीम फिलिंग स्टेशन में काम करता था। बताया जा रहा है कि एक वाहन चालक ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया, लेकिन जब उसने भुगतान करने से इनकार किया तो रिपन साहा ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी चालक ने जानबूझकर गाड़ी रिपन पर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक अबुल हाशेम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अबुल हाशेम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है। वहीं वाहन चालक कमाल हुसैन को भी पुलिस ने बानिभान निपारा गांव से हिरासत में लिया है। राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी खोंडकर जियाउर रहमान ने कहा कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि साफ तौर पर हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि पीड़ित वाहन के सामने खड़ा था, जब आरोपियों ने भुगतान से इनकार किया और उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी सप्ताह फेनी जिले के दागनभुइयां उपजिला में एक अन्य हिंदू युवक समीर दास की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था।