नैनीतालः जल्द शुरू होगा तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण का कार्य! प्राधिकरण सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण, पेड़ों को हटाने पर हुआ विचार विमर्श

नैनीताल। नैनीताल तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्राधिकरण सचिव के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने भवाली रोड और डाकघर का स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस और भवाली रोड में चाैड़ीकरण के दौरान आ रहे पेड़ों को हटाने को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही पैमाइस कर चौड़ीकरण में ध्वस्त किए जाने वाले क्षेत्र को चिह्नित किया गया। जिला प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में डाक विभाग, लोनिवि, सिंचाई विभाग, वन विभाग और कैंट के कर्मचारियों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर तल्लीताल क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने डाक विभाग के प्रवर अधिक्षक अमित दत्त से पोस्ट ऑफिस को हटाने और शिफ़्ट करने को लेकर चर्चा की। साथ ही निरीक्षण में सामने आया कि भवाली रोड के करीब 300 मीटर हिस्से को चौड़ा करने के लिए कुछ पेड़ों को भी हटाना पड़ेगा। डांठ क्षेत्र में चौड़ीकरण के लिए पोस्ट ऑफिस भवन का कुछ हिस्सा व सिंचाई विभाग के झील के पुराने गेट के ऑपरेटिंग सिस्टम को हटाने पर सहमति बनी। रत्नेश सक्सेना ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए डाक विभाग व छावनी के अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है। डाक विभाग अधिकारियों ने सहमति जताते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद पोस्ट ऑफिस को हटाने को लेकर स्वीकृति देने की बात कही है। बताया कि जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी कर चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।