Awaaz24x7-government

नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां! श्री राम सेवक सभा भवन में हुई बड़ी बैठक, इस बार लगेंगे वॉटरप्रूफ टेंट

Nainital: Preparations for Nanda Devi Festival! A big meeting was held in Shri Ram Sevak Sabha Bhawan, this time waterproof tents will be installed

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में आज सभा के पदाधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ श्री नंदा देवी महोत्सव के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें महोत्सव को सफल तथा भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष 28 अगस्त से प्रारंभ तथा 5 सितंबर को समापन होने पर पूरी भव्यता रखी जाएगी। सभा भवन के अतिरिक्त मेला परिसर तथा बाजार को सजाया जाएगा। डीएसए मैदान  में पानी न रुके इसकी व्यवस्था की जाएगी तथा प्रसाद वितरण को भी वाटर प्रूफ टेंट तथा सभा भवन में भी वाटर प्रूफ टेंट होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम तल्लीताल तथा सभा भवन में होंगे। महोत्सव के सीधे प्रसारण हेतु  स्क्रीन लगाई जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जाएगा तथा साफ-सफाई की पूर्ण व्यस्था रहेगी।  जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने विचार रखे तथा मोहित लाल साह ने सभी का स्वागत किया। बैठक में विमल चौधरी प्रबंधक, ईओ नगरपालिका रोहिताश शर्मा, रमेश गबरियाल मयंक पांडे, अंशुल, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सूरज चौहान, विवेक सिंह, युगल किशोर, विपुल चौधरी, दिनेश जोशी, प्रो. ललित तिवारी, सभासद जीनू पांडे, रमेश प्रसाद, आनंद बिष्ट, विपिन पुरोहित, कमलेश ढौंडियाल, हरीश राणा, मनोज साह शामिल रहे।