नैनीताल:चांफी मचान में स्थानीय उत्पादों को मिला मंच, दो दिवसीय हस्तकला कार्यक्रम का भव्य समापन

Nainital: Local products get a platform at Chanfi Machan; the two-day handicraft event concludes successfully.

नैनीताल 

चांफी मचान रेस्टोरेंट में स्थानीय उत्पादों और स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, विशेषकर महिलाओं के हस्तकला कौशल को मंच प्रदान कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती देना रहा।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री  नवीन वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को विशेष पहचान मिली। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।


मुख्य अतिथि नवीन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय उद्योग और हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं से स्थानीय कारीगरों को जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को भी प्रोत्साहित करते हैं।
आयोजकों का कहना है कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय व्यापार को नई दिशा और पहचान मिल सके।