उत्तराखण्डः फिर बढ़ी पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें! हरिद्वार में दर्ज हुआ एक और मुकदमा, लिंक में जानें क्या है मामला?

Uttarakhand: Former MLA Suresh Rathore's troubles mount again! Another case has been filed in Haridwar. Read the link to learn about the matter.

हरिद्वार। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ हरिद्वार में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि पूर्व विधायक एक परिचित की गाड़ी मांगकर ले गए थे, जिसे वापस मांगने पर उन्होंने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। ऊपर से गाड़ी भी वापस नहीं लौटाई है। अब सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार जिले में तीन और देहरादून में एक मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि पूर्व में दर्ज चार मुकदमों में हाईकोर्ट ने सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर स्टे दिया था। हरिलोक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर से उनके पुराने संबंध थे। राजेश के अनुसार कुछ समय पहले सुरेश राठौर उनसे उनकी गाड़ी मांगकर ले गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गाड़ी वापस नहीं की गई, तो राजेश ने अपनी गाड़ी की मांग की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार अपनी गाड़ी वापस मांगी, तो पूर्व विधायक टालमटोल करने लगे। आरोप है कि सुरेश राठौर ने गाड़ी वापस करने से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर राजेश कुमार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।