सावधानः रुद्रपुर मुख्य बाजार में बच्चे ने पलक झपकते ही साफ किया आई फोन! सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया, शातिराना अंदाज में दिया घटनाक्रम को अंजाम
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मोबाइल चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। हैरानी की बात तो ये है कि मुख्य बाजार में छोटे-छोटे बच्चे लोगों की जेब से मोबाइल लेकर फरार हो जा रहे हैं, जिससे हर किसी की चिंता बढ़ गयी है। ताजा मामला मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर गली स्थित सत्यम कॉस्मेटिक से सामने आया है, यहां अपने परिवार के साथ सामान खरीदने आई एक युवती के जेब से आई फोन चोरी कर लिया गया। चोरी करने वाला कोई और नहीं एक छोटा बच्चा था। यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि युवती ने कुछ समय पहले यह फोन लिया था, जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर बताई जा रही है। इधर इस घटना ने व्यापारियों और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि बाजार क्षेत्र में अक्सर बच्चे घूमते रहते हैं। आज हुए इस घटनाक्रम ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि बच्चा युवती और उसके परिजनों के पीछे-पीछे दुकान के अंदर प्रवेश करता है और दुकान के अंदर उनके पीछे खड़े हो जाता है, ऐसे में दुकान संचालकों को लगता है कि शायद वो बच्चा उन्हीं के साथ हो। इसी दौरान बच्चा जेब से मोबाइल निकालता है और फरार हो जाता है।