उत्तराखण्डः केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के फंड में अनियमितता का मामला! सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय, 16 फरवरी को अगली सुनवाई
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के फंड में तत्कालीन मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा 2012 से 2017 में की गई अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 16 फरवरी की तिथि नियत की है। बता दें कि ऋषिकेश निवासी अमित कुमार शर्मा ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि मंदिर समिति के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा 2012 से 2017 तक केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए फंड का दुरुपयोग किया गया है। मंदिर फंड के दुरुपयोग की शिकायत पर गढ़वाल कमिश्नर द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि मंदिर फंड में अनियमितता हुई है। बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई।