नैनीतालः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संबंधी याचिका पर सुनवाई आज! बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, सीओ बोले- उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्यवाही

नैनीताल। आज नैनीताल हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव संबंधी याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें काफी संख्या में याचिकाकर्ताओं एवं समर्थकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए उच्च न्यायालय परिसर से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।ताकि शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। सीओ प्रकाश चंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उच्च न्यायालय परिसर के 500 मीटर की परिधि में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा। उच्च न्यायालय के कार्यों में बाधा पहुेचाने वाले या असामाजिक, उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।