नैनीतालः हाईकोर्ट के निर्देश पर बढ़ाया गया चुनाव का समय! जिलाधिकारी ने दी जानकारी

नैनीताल। नैनीताल में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर खासा बवाल हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बात हाईकोर्ट तक पहुंच गई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और गायब सदस्यों को ढूंढ़ने को कहा। हाईकोर्ट ने एसएसपी को इस मामले की जांच करने के लिए कहा कि जो सदस्य गायब हैं वो खुद गए या फिर अगवा किए गए। इधर हाईकोर्ट ने जरूरत पढ़ने पर चुनाव का समय बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे।
इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना सिंह ने बताया कि आज 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के निर्वाचन को लेकर उच्च न्यायालय में तात्कालिकता में दायर रिट याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई के दौरान दिये गये मौखिक आदेशों के अनुपालन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के मतदान की अवधि 2 घंटे बढ़ाये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आयोग द्वारा जारी आदेश के क्रम में अग्रिम निर्णय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में लिया जाएगा।