नैनीतालः जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का मामला! हाईकोर्ट ने SSP को लगाई कड़ी फटकार, कहा- खुलेआम हथियारों के साथ घूम रहे थे हिस्ट्रीशीटर, कहां थी तुम्हारी पुलिस?

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और कथित अपहरण प्रकरण मामले में आज हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एसएसपी को कड़ी फटकार लगाई है। इस दौरान कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि हिस्ट्रीशीटर हथियारों के साथ शहर में घुम रहे हैं और पुलिस को पता तक नहीं। कोर्ट ने यहां तक कहा कि एसएसपी अपराधियों का बचाव कर रहे हैं, सरकार को चाहिए कि उनका तुरंत तबादला किया जाए। कोर्ट ने कहा कि हम एसएसपी पर से विश्वास खो चुके हैं। वहीं कोर्ट ने डीएम से एफिडेविड दायर करने को कहा है। इधर पांचों लापता सदस्य कोर्ट में प्रस्तुत हुए, इससे पहले उन्होंने 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देकर कहा कि वे अपनी मर्जी से घूमने गए थे। वहीं मामले में अब कल मंगलवार, 19 अगस्त को चीफ जस्टिस जी नरेन्द्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच सुनवाई करेगी।