नैनीतालः सुबह-सुबह सरोवर नगरी की सैर पर निकले सीएम धामी! नये साल की तैयारियों का लिया जायजा, पर्यटकों से की बात

Nainital: CM Dhami embarked on an early morning tour of the lake city, reviewing New Year's preparations and speaking with tourists.

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के दौरे पर हैं। आज शुक्रवार सुबह-सुबह वह मार्निंग वॉक पर निकले और तमाम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। साथ ही पर्यटकों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाला हर पर्यटक एक सुखद और अविस्मरणीय अनुभव लेकर वापस जाएं। वहीं सीएम धामी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा व नए वर्ष के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को पार्किंग, बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। काम काज के साथ ही सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात भी की। इससे पहले बीते रोज सीएम धामी ने नैनीताल विंटर कॉर्निवाल में शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने नैनीतालवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी।