नैनीताल ब्रेकिंगः कैंचीधाम मार्ग में दर्दनाक हादसा! खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन महिलाओं की मौत, 9 घायल
नैनीताल। जनपद में कैंचीधाम के समीप गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर शिप्रा नदी के पास एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो, जो भवाली से कैंचीधाम की ओर जा रही थी, कैंचीधाम से लगभग एक किलोमीटर आगे शिप्रा नदी के पास खाई में गिर गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। रेस्क्यू के दौरान वाहन में सवार कुल 9 लोग घायल अवस्था में पाए गए। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) भवाली पहुंचाया गया। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जिनमें एक किशोरी भी शामिल है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।