Awaaz24x7-government

नैनीताल ब्रेकिंगः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संबंधी याचिका पर कल होगी सुनवाई! आरोपी नेताओं और अपहरणकर्ताओं पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Nainital Breaking: Hearing on the petition regarding the election of the District Panchayat President will be held tomorrow! The sword of arrest hangs over the accused leaders and kidnappers

नैनीताल। नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संबंधी याचिका पर अब कल मंगलवार, 19 अगस्त को चीफ जस्टिस जी नरेन्द्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच मामले में सुनवाई करेगी। वहीं हाईकोर्ट के रूख के बाद आरोपी नेताओं और अपहरणकर्ताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। मामले में एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।