नैनीतालः भवाली नगर पालिका चेयरमैन को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत! विपक्षी प्रकाश चन्द्र आर्या को जारी किया नोटिस, तीन सप्ताह में मांगा जवाब

नैनीताल। भवाली नगर पालिका चेयरमैन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ निचली अदालत में चल रही चुनाव वाली याचिका पर अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ ही विपक्षी प्रकाश चन्द्र आर्या को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 30 जुलाई की तिथि नियत की है। बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज आर्या ने निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रकाश आर्या को 5 वोटों के अंतराल से चुनाव में हरा दिया था, चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी के प्रकाश आर्या ने जिला अदालत में याचिका दायर कर उनके चुनाव को चुनौती दी। जो जिला अदालत में विचाराधीन है। इस याचिका में उनके द्वारा भी अपना प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि चुनाव याचिका में रिटर्निंग ऑफिसर को पक्षकार नही बनाया जा सकता। लेकिन जिला कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। जिसके खिलाफ उनके द्वारा उच्च न्यायलय वाद दायर किया गया।