नैनीताल:सतर्क रहें! मल्लिताल क्षेत्र में बहला फुसलाकर बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकतें,किसी से भी ज़िक्र न करने की देता था धमकी,पॉक्सो एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज

Nainital: Be alert! In Mallital area, he used to do obscene acts with girls by luring them, used to threaten not to mention to anyone, case filed under POCSO Act,

नैनीताल जिला मुख्यालय में आज पॉक्सो एक्ट का मामला सामने आया है जिसको लेकर नैनीताल मल्लीताल कोतवाली में पीड़ित पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। मल्लीताल पुलिस  ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग संख्या 73/21 में और 7/8  पॉक्सो एक्ट में मामले को पंजीकृत किया है जिसके बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश जारी है।
मामले के मुताबिक मल्लीताल क्षेत्र में पड़ोस के एक ही युवक पर दो मासूमों के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता करने का आरोप लगा है,ये मासूम बच्चियां महज पांच व छः वर्षी की है। मासूमों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनकी बेटियों को बहला फुसलाकर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता है, साथ ही उनसे इस बात का जिक्र किसी से न करने के लिए कहता है,जिस पर दोनों बच्चियों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक ये मामला मल्लिताल क्षेत्र के जय लाल साह बाजार के समीप का बताया जा रहा है। फ़िलहाल प्रभारी कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा ने इतना ही बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मल्लीताल क्षेत्र निवासी सैयद सैफ के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।